मोदी केवल नाम नहीं
सवा सौ करोड़ लोगो का विश्वास है
थक कर रुक जाना मोदी ने सीखा नहीं
विदेश में बढ़ा रहे देश का मान है
सबका साथ सबका विकास केवल नारा नहीं
ये भारत की प्रगति का आगाज है
गैस सब्सिडी छोड़ने में नुक्सान नहीं
देश के प्रति लोगो का निस्वार्थ योगदान है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केवल नारा नहीं
नारी जाती के प्रति भढ़ रहा देश का सम्मान है
स्वछता अभियान केवल अभियान नहीं
देश के कोने कोने से उठ रहा इंकलाब है
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा केवल योजना नहीं
हमारे बुजुर्गो की सुरक्षा का इंतेज़ाम है
इस अभियान में मोदी अकेले नहीं
भारत की प्रगति के लिए सब उनके साथ है
मोदी केवल एक नाम नहीं
भारत के सुनहरे भविष्य की शुरुआत है
-- Poems By Peeyush