चारो ओर गूंज रहा मोदी सरकार का नारा 
लोगो को लग रहा है बदलने वाला है देश हमारा 
उन्नति के पथ पे भड़ेगा आगे देश दोबारा 
कहलायेगा सोने की चिड़िया एक बार फिर देश हमारा 
न रहेगी गरीबी न रहेगा कोई बेचारा 
हर किसी को मिलने वाला है  मोदी सहारा 
न कोई भूका रहेगा भाई हमारा 
न करा सकेगा कोई भाइयो में तकरार दोबारा 
प्रगति और देश भक्ति का लेके नारा 
संसार में आगे रहेगा सदा देश हमारा 
रात में चमकता है जैसा तारा 
जग में उजाला फैलाएगा देश हमारा 
मोदी तो केवल है डूबते का सहारा 
देश को आगे ले जाने का फर्ज़ है हमारा तुम्हारा 
आओ बंद करके बुराइओं का पिटारा 
करे मेहनत ताकि आगे भड़े देश हमारा 
-पीयूष 
 

No comments :
Post a Comment