Thursday, 27 February 2014

Delhi Election - A Poem on Politics



Delhi में हुए जब election इस बार
वोटो के बहुमत में कोई पार्टी न हो सकी पार

कांग्रेस ने दिया सहारा करने को कमल पे वार
लोगो से राय ले बनायीं आप ने सरकार

लोगो को लगा अब होंगे delhi के सपने साकार
आएगी सुख समृद्धि होगी शांति आपार। ।

चुकाया भी न था delhi का आभार ....
थोड़े ही दिन में धरना कर मचा दिया चारो और हा हा कार

लोगो कि दिक्कत जान्ने को delhi में लगा जनता दर्बार…
भीड़ से डर भाग खड़े हुए जिनके सर पे थी नयी शक्ति  सवार ।

हीरो बनने कि कोशिश कि  रात में छापे मार
बताया पुलिस को वजह जब उल्टा पड़ गया वार

बनाके लोकपाल का इशू assembly में मचा दी तकरार
जब बात न बनी तो कहते है गवर्नर है कांग्रेस का यार

cm से pm के सपने को करने साकार
बिना पूछे delhi वालो से गिरा दी सरकार

-Poem by Peeyush



1 comment :

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...